नमस्ते दोस्तों, क्या आपको मालूम है LLB क्या है, LLB Ka Full Form Hindi में क्या होता है। LLB की डिग्री लेकर आप एक वकील के रूप में अपना भविष्य बना सकते है। तो आज के इस लेख में आपको LLB के विषय में जानकरी मिलेगी, जिसमे आपको LLB Kya hai, LLB कोर्स कितने साल का होता है, LLB कैसे करे, LLB के भारत में बेस्ट कॉलेज कौन सा है के बारे में विस्तार से जानेगे
आज से समय में बेरोजगारी तेजी से बढ़ती जा रही है ऐसे में हर कोई ऐसा विषय लेकर पड़ना चाहता है जिससे उसका भविष्य अच्छा हो। हर विद्यार्थी बारहवीं के बाद अपने करियर को लेकर चिंता में रहता है कि हम आगे क्या पढ़ाई करे, कौन सा विषय चुने जिसमे आगे चलकर बेरोजगारी का सामना करना न पड़े और इनकम भी अच्छी हो, ऐसे में एक विकल्प LLB है।

जो छात्र कानून के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते है उनके लिए LLB बहुत अच्छा कोर्स हो सकता है। आपने भी LLB के बारे में कभी न कभी जरूर सुना होगा और ये भी अच्छे से जानते होंगे की बिना LLB किये कोई वकील नहीं बन सकता। लेकिन अधिकतर लोग ऐसे है जिनको LLB के पूर्ण रूप के बारे में जानकारी नहीं होती। इसलिए आज इस लेख में जरिये मैं आपको LLB Course से जुड़े सभी सवालों के जवाब देने वाला हूँ।
एलएलबी फुल फॉर्म (Full Form of LLB in Hindi)
LLB का full form “Legum Baccalaureus” होता है जो एक लैटिन शब्द है, लेकिन अधिकतर लोग LLB को इंग्लिश में Bachelor of Law के नाम से जानते है। जिसका अर्थ हिंदी में कानून का स्नातक होता है। LLB कानून और विनिमियों का एक समूह है जो हमारे देश को क़ानूनी तौर पर चलाने में मददगार है।
हमारे देश में LLB को Bachelor of Legislative Law भी कहते है जिसका हिंदी में अर्थ “विधायी कानून का स्नातक” होता है।
LLB का एक और Full Form होता है जो Bachelor of Liberal Law है इसका हिंदी में अर्थ उदार कानूनों का स्नातक होता है।
एलएलबी कोर्स क्या है (LLB Course Details)
LLB का सही फुल फॉर्म Legum Baccalaureus होता है। यह Law से संबंधित एक Education डिग्री है जिसे law के क्षेत्र में Undergraduate डिग्री भी कहते है। LLB को Law में पहली Professional Degree भी कहा जाता है। अगर आप वकील बनना चाहते है और वकालत में अपना करियर बनाना चाहते है तो LLB आपके लिए शुरुआती सीढ़ी होगी। इसमें देश की कानून व्यवस्था से संबंधित शिक्षा प्रदान की जाती है। और साथ ही साथ अंतर्राष्ट्रीय कानून के बारे में भी बताया जाता है।
LLB का कोर्स करने के बाद छात्र देश के कानून और नियमो के बारे में समझने लगता है, यदि कोई छात्र Law के क्षेत्र में आगे की पढ़ाई करना चाहता है तो वह LLM (Master of Law) की पढ़ाई कर सकता है जो एक Post Graduation Degree है।
LLB की डिग्री की शुरुआत सबसे पहले इंग्लैंड में हुई उसके बाद बाकि के देशो में भी LLB की पढ़ाई होने लगी, आज के समय में LLB कोर्स बहुत प्रचलित है। भारत में Law का पहला विश्वविद्यालय National Law School of India University (NLSIU) है। जिसकी स्थापना 1987 में की गयी जो भारत के बैंगलोर शहर में स्थित। ये India में Law के लिए Best Collages में से एक है।
एलएलबी कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility)
यदि कोई छात्र बारहवीं (12th) के बाद LLB का कोर्स करना चाहता है तो उसके लिए छात्र को 12th में 50% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने होंगे।
या फिर कोई छात्र अपना Graduation पूरा करने के बाद एलएलबी का कोर्स करना चाहता है तो उसके लिए 50% अंक या इससे अधिक अंक प्राप्त करने होंगे।
LLB Entrance Exams
एलएलबी का कोर्स यदि आप किसी अच्छे विश्वविद्यालय से करना चाहते है तो उसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देने होंगे निचे मैंने कुछ एग्जाम के नाम बताये है-
CLAT Entrance Exam – इस एग्जाम का पूरा नाम Common Law Admission Test होता है ये एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है इसमें भाग लेने के लिए छात्र को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th में 45 प्रतिशत अंको से पास होना होगा।
LSAT Entrance Exam – इस एग्जाम का पूरा नाम Low School Admission Test होता है, भारत 85 से अधिक कॉलेज में स्नातक (undergraduate) और स्नातकोत्तर (postgraduate) Law कोर्स यानि LLB और LLM में प्रवेश लेने के लिए ये परीक्षा करवाता है।
ये परीक्षा चार भागो में बटी होती है
- Analytical Reasoning
- Logical Reasoning(1)
- Logical Reasoning (2)
- Reading Comprehension
AILET Entrance Exam – ये एग्जाम National Law University Delhi के द्वारा आयोजित की जाती है। इसका पूरा नाम All India Law Entrance Test होता है।
एलएलबी में कितने पाठ्यक्रम होते है (Types of LLB Course)
इसमें बहुत सारे पाठ्यक्रम होते है कुछ मुख्य पाठ्यक्रम निचे दिए है।
- Family Law
- Criminals Law
- Cyber Law
- Law of Evidence
- Constitutional Law
- Administrative Law
- Corporate Law
- Property Law
LLB Course समय Duration
एलएलबी कोर्स दो तरह का होता है। एक तीन साल का होता है, दूसरा पांच साल का होता है। यदि कोई छात्र Graduation के बाद LLB करता है तो समय अवधि तीन साल की होगी।
वही अगर छात्र बाहरवीं (12th) कक्षा के बाद LLB में प्रवेश लेना चाहता है तो समय अवधि पांच साल की होती है यानि छात्रों को 5 year LLB integrated course (BA LLB) करना होगा। अब ये छात्र के ऊपर निर्भर करता है वो किस तरिके से LLB करता चाहता है।
LLB Syllabus
Semester 1
- Labor Law
- Family Law
- Crime
- Women & Law
Semester 2
- Family Laws 2
- Law of Tort & Consumer Protection Act
- Constitutional Law
- Professional Ethics
Semester 3
- Law of Evidence
- Human Right & International Law
- Environmental Law
- Arbitration, Conciliation & Alternative
Semester 4
- Jurisprudence
- Practical Training – Legal Aid
- Property Law including the transfer of Property Act
- International Economics Law
Semester 5
- Civil Procedure Code
- Interpretation of Statutes
- Legal Writing
- Land Laws including ceiling and other local laws
- Administrative Law
Semester 6
- Code of Criminal Procedure
- Company Law
- Practical Training – Moot Court
- Practical Training 2 – Drafting
- Criminology
LLB Optional Subjects
- Contract
- Trust
- Women & Law
- Criminology
- International Economic Law
एलएलबी करने के लाभ
LLB कोर्स को करना एक छात्र के लिए अच्छा साबित हो सकता है और LLB के जरिये अपने करियर को ऊंचाईयों तक पहुंचा सकता है।
इसका सबसे बड़ा कारण यह है की आज कल लोग इंटरनेट से कई सारे चीजों को आसानी से समझ लेते है जिसकी वजह से वह ज्यादातर काम खुद से कर लेते है या फिर किसी और से कम पैसो में करवा लेते है। लेकिन कानून और दस्तावेज का काम हर किसी को समझ में नहीं आता और जिसको आ भी जाता है वो खुद से ये काम नहीं कर सकता, क्युकी ये Legal काम है ये काम LLB और उससे आगे की पढ़ाई कर चुके लोग ही कर सकते है। LLB करने के कई सारे फायदे होते है जैसे –
- कानून को समझना हर किसी के बस में नहीं होता, इसी कारण से Political Science कठिन Subject में से एक है, लेकिन LLB करने के बाद कानून के नियमो और उनके बनने के बारे में सारी जानकारी प्राप्त हो जाती है।
- ज्यादातर लोग ये समझते है की LLB के बाद वकील ही बनते है लेकिन LLB करने के बाद आपके पास बहुत सारे विकल्प होते है जिसके जरिये आप अपने भविष्य को अच्छा बना सकते है।
- LLB करने के बाद आपकी इनकम तो अच्छी होती है साथ ही समाज में आपकी इज्जत भी बड़ जाती है। ये कोर्स आपकी बौद्धिक विकास में भी मदद करता है।
इसके अलावा भी इसे करने के बहुत सारे फायदे है, अगर आप भी कानून और उनके नियमो में दिलचस्पी रखते है तो आपके लिए LLB एक अच्छा करियर विकल्प हो सकता है।
What is LLB salary India?
Average Salary in India for BA LLB Graduate
Job Profile | Starting Salary | Senior Level Salary |
---|---|---|
Lawyer | Rs. 2 – 3 LPA | Rs. 9 – 10 LPA |
Corporate Lawyer | Rs. 5 LPA | Rs. 10 LPA |
Legal Analyst | Rs. 2 – 3 LPA | Rs. 7 LPA |
Civil Lawyer | Rs. 2 – 3 LPA | Rs. 20+ LPA |
Top Colleges for LLB in Hindi
अगर आप LLB करने के बारे में सोच रहे है तो आपके लिए जानना जरुरी ही की भारत में LLB के लिए बेस्ट कॉलेज कौन से है, तो उसे भी जान लेते है –
- National Law School Of India University(NLSIU), Bangalore
- National Law University (NLU), Delhi
- Nalsar University Of Law (NALSAR), Hyderabad
- Banaras Hindu University(BHU) Varanasi, UP
- Gujarat National Law University (GNLU), Gandhinagar
- National Law Institute University (NLIU), Bhopal
- ILS Law College (ILSLC), Pune
क्या 12th के बाद LLB कर सकते है ?
हाँ, कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको किसी भी स्ट्रीम Science, Commerse, Arts में 12th कक्षा पास करना होगा।
आपने क्या सीखा
इस पोस्ट में हमने आपको LLB Full Form In Hindi, LLB क्या है, LLB करने के क्या फायदे है, LLB course कितने साल का होता है, Best LLB College India में कौन से है, LLB से जुडी जानकरी उपलब्ध कराई है, जो भी छात्र वकालत में रूचि रखते है उनके लिए LLB बेहतरीन विकल्प है। मैं आशा करता हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गयी जानकारी आपको पसंद आएगी।
Peoples Also Ask
What is full form of LLB and LLM?
Both LLB (Bachelor of Laws) and LLM (Master of Laws) are two most popular degrees in the highly significant and evergreen discipline of Law, in India or abroad.
What is a LLB course?
LLB, also known as Bachelor of Legislative Law, is an undergraduate law programme of 3-year or 5-year duration that can be pursued after graduation and 10+2 respectively. The Bachelor of Legislative Law is a foundational course in law that teaches students about legal procedures followed in the profession.